झुंझुनूं में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई
आजाद हिंद फौज एसोसिएशन के तत्वावधान में सुभाष पार्क में हुआ आयोजन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती गुरुवार को सुभाष पार्क (मंडावा मोड़) झुंझुनूं में आजाद हिंद फौज एसोसिएशन के तत्वावधान में श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस दौरान “नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहें” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारे लगाए गए।
इसके पश्चात इंजीनियर मालीराम वर्मा की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लियाकत अली के मुख्य आतिथ्य में स्मृति सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, लेकिन जिस समानता, स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्ष भारत का सपना उन्होंने देखा था, वह आज भी अधूरा है।
वक्ताओं ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नेताजी के विचारों को आत्मसात कर उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए आगे आएं। सभा को कार्यक्रम संयोजक बजरंग लाल एडवोकेट, कामरेड महेश चौमाल, चंद्रप्रकाश धुपिया, इमरान बड़गूजर, फूलचंद बुडानिया, बाबूलाल सैनी, पीतराम कालेर, सहदेव कसवां, कप्तान शुभकरण महला, मनीराम देवरोड़, बलवान बलवदा एवं नेमीचंद पुनिया ने संबोधित किया।
इस अवसर पर संजय जांगिड़, भगत सिंह कालेर, रामनारायण झाझड़िया, धर्मपाल डारा, रामप्रताप रेपसवाल, भागीरथ कपूरिया, केशरदेव कालेर, चौ. महताब सिंह, त्रिलोक सिंह, लीलाधर पारीडिया, स्व. लक्ष्मीनारायण, जगमाल सिंह, बनवा रीलाल, धर्मेंद्र सिंह, बूटीराम मोडसरा, रायसिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बजरंग लाल एडवोकेट ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009275


