[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निराधनूं स्कूलों में बसंत पंचमी पर मेगा पीटीएम व कृष्ण भोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मलसीसरराजस्थानराज्य

निराधनूं स्कूलों में बसंत पंचमी पर मेगा पीटीएम व कृष्ण भोग

निराधनूं स्कूलों में बसंत पंचमी पर मेगा पीटीएम व कृष्ण भोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मलसीसर : निराधनूं स्थित सभी राजकीय स्कूलों में बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को एक साथ मेगा पीटीएम आयोजित की गई। स्कूलों के पीईईओ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई, गतिविधियों और सर्वांगीण विकास की जानकारी दी गई। इस मौके पर अगुणा मोहल्ला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पंचायत समिति सदस्य रामकरण सिंह चाहर व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निराधनूं में प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा ने कक्षा 1 से 8 तक के विधार्थियों के लिए कृष्ण भोग का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रभारी उपप्राचार्य जयप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि मेगा पीटीएम के अलावा सभी विद्यालयों में सरस्वती वंदना और कृष्ण भोग के साथ साथ विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने और विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण बनाने का सफल प्रयास किया गया। वहीं निपुण मेले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की पढ़ने, लिखने और गणना करने की क्षमता को गतिविधियों और प्रदर्शनियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में रिटायर्ड सूबेदार केशरदेव दादरवाल, निवास चाहर, बजरंग लाल भोडीवाल, हलवाई कैलाश चंद्र, पंच इकबाल खोखर सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles