भारतीय संस्कृति, विद्या और संस्कारों की गिनाई महत्ता:चूरू मेडिकल कॉलेज में मनाई बसंत पंचमी, युवा सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा
भारतीय संस्कृति, विद्या और संस्कारों की गिनाई महत्ता:चूरू मेडिकल कॉलेज में मनाई बसंत पंचमी, युवा सशक्तिकरण को दिया बढ़ावा
चूरू : चूरू में पीडीयू मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को बसंत पंचमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर प्रांत कार्यकारिणी संघ प्रचारक बुद्धिप्रकाश ने की। इस अवसर पर लॉ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. श्रवण सैनी और योगाचार्य डॉ. मनोज शर्मा भी उपस्थित रहे। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में अतिथियों, डॉक्टरों और मेडिकल स्टूडेंट्स ने बसंत पंचमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रिंसिपल डॉ. पुकार ने भारतीय संस्कृति, ज्ञान, विद्या और संस्कारों की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी ज्ञान, सृजन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति, वैचारिक चेतना और युवा सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था।
इस दौरान अतिथियों ने मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित होने वाली लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में युवाओं के लिए वैचारिक स्पष्टता, मूल्यनिष्ठ सोच और रचनात्मक अभिव्यक्ति की आवश्यकता पर जोर दिया। ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास और सकारात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करती हैं। कार्यक्रम में डॉ. रमाकांत वर्मा, डॉ. शशिधर हरव्याशी, डॉ. बजरंग सोनी, डॉ. विकास देवराज, डॉ. रतन अग्रवाल, डॉ. संदीप कुलहरी, डॉ. कुलदीप, डॉ. नितेश शर्मा, डॉ. महेंद्र सैनी, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. आलोक गहलोत, डॉ. विकास देवड़ा, डॉ. मनीष चाहर सहित अनेक डॉक्टर उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009146


