दिव्यांगो के लिए आरक्षण की मांग – कायमखानी
दिव्यांगो के लिए आरक्षण की मांग - कायमखानी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : आगामी समय में राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों के चुनावों की तैयारी जोरों से चल रही है और ओबीसी आरक्षण को लेकर समिति का कार्यकाल भी तीन माह ओर बढ़ा दिया गया है। इसी बीच कांग्रेस नेता मो. मुश्ताक खान कायमखानी ने केंद्र व राज्य सरकार से दिव्यांगो को भी दो या तीन प्रतिशत आरक्षण देने की वकालत की है। कायमखानी ने बताया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण के चलते और राजनीतिक शुचिता और दिव्यांगो की बुद्धिमत्ता, सामाजिक सम्मान और जनप्रतिनिधियों में सहभागिता को सुदृढ़ करने तथा पद-प्रतिष्ठा से नवाजे जाने के लिए विधानसभा सत्र में अधिनियम पारित कर देश की राजनीति में वंचित श्रेणी को महिमा मंडन कर दिव्यांगो के विकास व उन्नयन में पहल करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि ऐसा करने से सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को फायदा होगा और पुरातनकाल के समय में राजा, प्रधान या मुखिया के उच्च पदस्थ होने के कहानी किस्सों व उदाहरणों से समाज, राजस्थान व देश-दुनिया के सामने आदर्श व गुणवत्ता पूर्वक अनुकरणीय उदाहरण होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009029


