[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पोदार ट्रस्ट का 105वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

पोदार ट्रस्ट का 105वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया

पोदार ट्रस्ट का 105वां स्थापना दिवस उत्साह से मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक सदी से भी अधिक समय से मार्गदर्शक प्रकाश-स्तंभ के रूप में कार्यरत दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट, नवलगढ़ ने अपना 105वां स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया। यह गौरवशाली यात्रा ट्रस्ट की दूरदर्शिता, अटूट संकल्प और निस्वार्थ सेवा-भावना का सशक्त प्रमाण है, जिसने शिक्षा के माध्यम से समाज को नई दिशा दी है।

ट्रस्ट के 104 वर्षों की उपलब्धियों ने न केवल वर्तमान पीढ़ी को संस्कार, ज्ञान और नवाचार से जोड़ा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उत्कृष्टता और मूल्य-आधारित शिक्षा का सुदृढ़ मार्ग प्रशस्त किया है। स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रस्ट से जुड़े समस्त पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

इस ऐतिहासिक अवसर पर यह आशा व्यक्त की गई कि ट्रस्ट के नव संकल्प, नवीन दृष्टिकोण और सतत प्रयास भविष्य में भी शिक्षा जगत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाते रहेंगे तथा समाज निर्माण में इसकी भूमिका और अधिक सशक्त होती जाएगी।

Related Articles