[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर की दो छात्राएं राष्ट्रीय जूडो के लिए चयनित:रोलासर स्कूल की कृष्णा व सोना प्रजापत अंडर-19 चैंपियनशिप में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर की दो छात्राएं राष्ट्रीय जूडो के लिए चयनित:रोलासर स्कूल की कृष्णा व सोना प्रजापत अंडर-19 चैंपियनशिप में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

सरदारशहर की दो छात्राएं राष्ट्रीय जूडो के लिए चयनित:रोलासर स्कूल की कृष्णा व सोना प्रजापत अंडर-19 चैंपियनशिप में करेंगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

सरदारशहर : सरदारशहर के रोलासर गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो छात्राएं, कृष्णा और सोना प्रजापत का अंडर-19 राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। ये छात्राएं 30 जनवरी से 3 फरवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।

कोच मामराज चाहर और प्रशिक्षक सुरेंद्र पूनिया ने यह जानकारी दी। कृष्णा 36 किलोग्राम भारवर्ग में और सोना प्रजापत 40 किलोग्राम भारवर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी। राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले दोनों खिलाड़ी श्रीगंगानगर स्थित मल्टीपरपज स्कूल में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रही हैं।

इस शिविर में उन्हें उच्च स्तरीय अभ्यास कराया जा रहा है ताकि वे प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोलासर से कुल पांच विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।

इस उपलब्धि पर गांव में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कोच मामराज चाहर के प्रयासों की सराहना की।विद्यालय परिवार, अभिभावकों और ग्रामीणों ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

Related Articles