[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में राजस्व टीम पर हमला करने की कोशिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में राजस्व टीम पर हमला करने की कोशिश

बंद रास्ते का निरीक्षण करने गई टीम से गाली-गलौज, पत्थरबाजी का प्रयास, रिकॉर्ड छीने : कर्मचारियों ने SDM से की सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के सेफरागुवार की ढाणी बुडानिया में बंद रास्ते का निरीक्षण करने गई राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट का प्रयास, गाली-गलौज और सरकारी रिकॉर्ड छीनने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना से राजस्व कर्मचारियों में रोष फैल गया है। कर्मचारियों ने बुधवार को उपखंड अधिकारी (एसडीएम) सुनील कुमार चौहान को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की।

तहसीलदार के निर्देश पर मौके पर गई थी टीम

ज्ञापन में बताया गया कि तहसीलदार व नायब तहसीलदार के निर्देश पर मंगलवार को भू-अभिलेख निरीक्षक छितरमल और पटवारी हरपाल सिंह सेफरागुवार की ढाणी बुडानिया पहुंचे थे। यहां अंतर सिंह द्वारा रास्ता बंद किए जाने की शिकायत पर टीम ने मौके पर स्थिति का अवलोकन किया। रास्ता बंद करने वाले अंतर सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

परिजनों ने किया हमला, पत्थरों से मारने की कोशिश

मौके की जानकारी तहसीलदार को दी ही जा रही थी कि तभी अंतर सिंह की पत्नी पंकज, मंजु देवी, महेश कुमार, मुकेश, विकास, सुनील सहित 5-6 अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने राजस्व कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज की, पत्थरों से मारने का प्रयास किया और इस दौरान सरकारी रिकॉर्ड भी छीन लिए।

कर्मचारियों में भय, काम करना हो रहा मुश्किल

राजस्व कर्मचारियों ने ज्ञापन में कहा कि वे निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे कर्मचारियों में भय का माहौल है और सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है।

कार्रवाई नहीं हुई तो आदेशों का पालन नहीं करेंगे

कर्मचारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वे उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन करने में असमर्थ रहेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इनकी रही मौजूदगी

इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष घनश्याम सिंह, रेणू मीणा, अमित, प्रिंस कुमार शर्मा, रमेश सैनी, अशोक कुमार, अमित कुमार, हरपाल पटवारी, छितरमल गिरदावर, सुरजाराम गिरदावर, राकेश कुमार गिरदावर सहित बड़ी संख्या में राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles