निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुसार पूर्ण हों निर्माण कार्य : सुराणा
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों व गतिविधियों की समीक्षा कर दिए निर्देश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार (आपणी योजना) में सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय कार्यों व गतिविधियों की समीक्षा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुराणा ने अधिकारियों से जिले में चल रहे निर्माण व प्रोजेक्ट कार्यों में प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए तथा सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो। सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों एवं समय-सीमा के अनुसार पूर्ण किए जाएं तथा कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। जिला कलक्टर ने जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर आ रही समस्याओं का आपसी समन्वय से त्वरित समाधान किया जाए।
बैठक के दौरान उन्होंने जिले में चल रहे सड़क निर्माण, भवन निर्माण, मरम्मत एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति, लंबित कार्यों की स्थिति, बजट उपयोग सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा की। सानिवि एसई पंकज यादव ने बैठक का संचालन करते हुए समुचित जानकारी दी। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009029


