[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका 

झुंझुनूं : जिले में 23 जनवरी से प्रारंभ हो रहे ग्राम उत्थान शिविरों को लेकर जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने संबंधित अधिकारियों को पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ आमजन तक पहुंचाना है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से कृषकों एवं पशुपालकों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी और लाभ देने के लिए प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर ग्राम उत्थान शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रथम चरण में 23, 24, 25 एवं 31 जनवरी, जबकि द्वितीय चरण में 1 फरवरी एवं 5 से 9 फरवरी तक शिविर लगाए जाएंगे।

बैठक में जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग की मेगा पीटीएम, जिले की बजट घोषणाओं से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने, चिकित्सा सेवाओं, सड़क सुरक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी अधिकारियों से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles