शेखावाटी विश्वविद्यालय में एबीवीपी का प्लास्टिक पर प्रहार
युवा पखवाड़े के तहत चलाया प्लास्टिक मुक्त अभियान, लिया स्वच्छता का संकल्प
सीकर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से युवा पखवाड़े के अंतर्गत आज विश्वविद्यालय परिसर में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के तहत एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ परिसर बनाने का संकल्प लिया।
इस दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने ज्ञान उद्यान और प्रशासनिक भवन के आसपास जमा सिंगल यूज प्लास्टिक, खाली बोतलें व अन्य प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया। कार्यकर्ताओं ने घंटों श्रमदान कर परिसर की सफाई की और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पर्यावरण जागरूकता का संदेश
एबीवीपी जिला संयोजक दीपिका भारद्वाज ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना और विश्वविद्यालय परिसर को ‘जीरो प्लास्टिक जोन’ के रूप में विकसित करना है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण आज सबसे बड़ी पर्यावरणीय चुनौती बन चुका है, जिससे निपटने के लिए युवाओं को आगे आना होगा।
प्रशासन से की यह मांग
इकाई अध्यक्ष विकास गुर्जर ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परिसर में डस्टबिन की संख्या बढ़ाने और प्लास्टिक मुक्त कैम्पस की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे कचरा प्रबंधन नियमों का पालन करें और परिसर को स्वच्छ व हराभरा बनाए रखें।
ये रहे मौजूद
अभियान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य उत्तम फगेड़िया, संदीप सेवदा, अमित पारीक, रमेश भींचर, कृष्ण सेवदा, अंकित चाहर, राकेश सामोता, करीना शर्मा, सुमित सेवदा, नवीन झाझड़िया, कृष्णगोपाल, हरिश सुंडा, राजवीर सिंह, अंकित कालावत, अनिल खेदड़, राजेश मील सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009255


