राजकीय एकीकृत आयुर्वेद हॉस्पिटल के सामने लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बना आमजन के लिए खतरा
राजकीय एकीकृत आयुर्वेद हॉस्पिटल के सामने लगा विद्युत ट्रांसफार्मर बना आमजन के लिए खतरा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर के राजकीय एकीकृत आयुर्वेद हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के सामने लगा विद्युत ट्रांसफार्मर अब आमजन, मरीजों एवं राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। इस ट्रांसफार्मर के कारण यहां दुर्घटनाओं की अपार संभावनाएं बनी हुई हैं, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। शहीद भगत सिंह युवा क्रांतिकारी मंच के प्रतिनिधि राजेश चौधरी ने बताया कि अस्पताल के सामने इस प्रकार खुले एवं असुरक्षित स्थान पर विद्युत ट्रांसफार्मर का होना अत्यंत चिंताजनक है। प्रतिदिन अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे आते-जाते हैं। ऐसे में जरा सी चूक या तकनीकी खराबी गंभीर हादसे का कारण बन सकती है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम, अत्यधिक लोड या तकनीकी फॉल्ट की स्थिति में करंट फैलने, आग लगने अथवा अन्य जानलेवा दुर्घटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। राजेश चौधरी ने विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन से मांग की कि जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उक्त ट्रांसफार्मर को तत्काल किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे की जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009032


