“तमाशबीन नहीं, जीवन रक्षक बनें” – मुकुंदगढ़ में विद्यार्थियों को दिलाई गई जीवन सुरक्षा की शपथ
“तमाशबीन नहीं, जीवन रक्षक बनें” - मुकुंदगढ़ में विद्यार्थियों को दिलाई गई जीवन सुरक्षा की शपथ
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : कस्बे की गिग्गी देवी चौखानी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को वंश फाउंडेशन एवं झुंझुनूं जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में जीवन सुरक्षा को लेकर एक प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, मानवीय संवेदनशीलता और आपातकालीन परिस्थितियों में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष शहजाद चौबदार रहे, जबकि अध्यक्षता बसंत पारीक ने की। विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पार्षद प्रमोद पचलंगिया, रामगोपाल महमिया एवं पर्यावरण एवं जागृति संस्थान के संजय शर्मा शामिल रहे।
अपने संबोधन में नगरपालिका उपाध्यक्ष शहजाद चौबदार ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी ही नहीं, बल्कि दूसरों की जिंदगी की कीमत भी समझनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें और दुर्घटना की स्थिति में तमाशबीन बनने के बजाय घायलों की तत्काल मदद कर उन्हें नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में सहयोग करें। यही सच्ची मानवता और जिम्मेदार नागरिक होने की पहचान है।
वंश फाउंडेशन के सचिव रमाकांत पारीक ने विद्यार्थियों को रोजमर्रा के जीवन में सजग रहने, सड़क दुर्घटनाओं व अन्य हादसों में घायलों की सहायता करने की जीवन सुरक्षा शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि जागरूक और संवेदनशील नागरिक ही समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सुनिल शर्मा ने किया, जबकि आभार विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन सैनी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ऋषि सिंह, सतपाल भूकल, मोहम्मद फारुक, ज्योति शर्मा, संगीता जरीवाल, साक्षी जांगिड़, निकिता धीरज, सपना शर्मा, सुनिता गुर्जर, ममता चांगल, कंचन वर्मा, अशोक शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में जीवन सुरक्षा के प्रति नई चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का मजबूत संदेश दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009097

