मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत पंजीकरण शिविर आयोजित
आगामी माह में यह शिविर बड़ाबास या शहरिया बास में होगा आयोजित वंचित पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए फिर से होगा लाडनूं में शिविर आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
लाडनूं : राज्य सरकार की समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज सोमवार को पंचायत समिति सभागार लाडनूं में विशेष पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राज्य बीमा एवं प्रावधायी विधि विभाग नागौर की ओर से मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। शिविर के दौरान विभाग के कार्मिकों ने उपस्थित शहरी एवं ग्रामीणो एवं कामगारों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह योजना विशेष रूप से 41 से 45 वर्ष आयु बर्ग के श्रमिको,पथ विक्रेता एवं अल्प आय वर्ग के कामगारों के लिए लागू की गई है। योजना के तहत लाभार्थियों को 100 रुपये प्रतिमाह जमा करने के बाद 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये की पेंशन के रूप में आर्थिक संबल और सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
शिविर में 151 लाभार्थियो के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक सहित आवश्यक दस्तावेजो की मौके पर ही जांच कर पंजीकरण की प्रक्रिया पुरी की गई।
इस अवसर पर मौके पर संस्थापन अधिकारी मुकेश घारु, राजेश कुमार पूनिया, संस्थापन अधिकारी के नेतृत्व में ओम प्रकाश पंवार पर्यवेक्षक, ओम भाटी सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र गोदारा, रामनारायण भंवरिया, अरशद खान, शिव भगवान, नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रकाश पाराशर, पूनम चंद स्वामी, तपेंद्र सिंह, अंबिका कुमारी, लालाराम कांवलीया सेवानिवृत्ति प्रशासनिक अधिकारी व राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग नागौर कार्यालय स्टाफ के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी व उनके सहयोगी टीम के लोगों ने लाभार्थियों के फॉर्म भरने एवं पंजीकरण से संबंधित तकनीकी सहायता प्रदान की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009032


