नीमकाथाना परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठकें:प्रेरणा अभियान और पोषण ट्रैकर पर हुई चर्चा, पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण करने के निर्देश
नीमकाथाना परियोजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठकें:प्रेरणा अभियान और पोषण ट्रैकर पर हुई चर्चा, पात्र लाभार्थियों के पंजीकरण करने के निर्देश
नीमकाथाना : नीमकाथाना परियोजना के तहत नीमकाथाना प्रथम और गोडावास सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीडीपीओ संजय चेतानी ने की। इस दौरान महिला पर्यवेक्षक मीना यादव और मनीषा भी उपस्थित रहीं।
बैठक में प्रेरणा अभियान (प्रेग्नेंसी रजिस्ट्रेशन, अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन और न्यूट्रिशन अवेयरनेस), पोषण ट्रैकर पर दर्ज विभिन्न सूचनाओं की समीक्षा और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर गहन विचार-विमर्श किया गया। सीडीपीओ चेतानी ने प्रेरणा अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य लक्ष्य गर्भावस्था के प्रारंभिक चरण में पंजीकरण सुनिश्चित करना, जीवन के पहले 1000 दिनों में मां और शिशु के पोषण को मजबूत करना है। साथ ही, 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा प्रदान करना और पोषण ट्रैकर के माध्यम से लाभार्थियों का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं सटीक डेटा प्रविष्टि सुनिश्चित करना भी इसके प्रमुख उद्देश्य हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे छूटे हुए पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनका पंजीकरण करें। इसके अलावा, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित सभी जानकारियां पोषण ट्रैकर पर समयबद्ध रूप से दर्ज की जाएं। उन्हें समुदाय स्तर पर जन जागरूकता बढ़ाकर विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया। इस बैठक में नीमकाथाना प्रथम और गोडावास सेक्टर की 45 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थीं।
इसके अलावा, गणेश्वर सेक्टर में महिला पर्यवेक्षक सोनिया यादव की अध्यक्षता में और माउंडा खुर्द सेक्टर में महिला पर्यवेक्षक बबिता कुमावत की अध्यक्षता में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर स्तरीय बैठकें हुईं। इन बैठकों में भी प्रेरणा अभियान, पोषण ट्रैकर और विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


