[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वकील पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग:बार एसोसिएशन ने SP को दिया अल्टीमेटम; दोस्त से मिलने गए एडवोकेट पर बदमाशों ने किया था हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

वकील पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग:बार एसोसिएशन ने SP को दिया अल्टीमेटम; दोस्त से मिलने गए एडवोकेट पर बदमाशों ने किया था हमला

वकील पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग:बार एसोसिएशन ने SP को दिया अल्टीमेटम; दोस्त से मिलने गए एडवोकेट पर बदमाशों ने किया था हमला

सीकर : सीकर में वकील पर जानलेवा हमले मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर बार एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। शहर के सदर थाना इलाके में मकर संक्रांति पर दोस्त से मिलने गए वकील पर बदमाशों ने हमला हुआ था। सीकर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक से सोमवार को मिलकर 3 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया। बार एसेसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा- आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा।

तेज गाड़ी भगाने से रोका तो की थी मारपीट

पीड़ित वकील एडवोकेट शीशराम रूलानियां के भाई सांवरमल रूलानियां ने बताया- 14 जनवरी को शीशराम सदर थाने के पीछे स्थित दोस्त हेमंत सोनी के घर गया था। शाम करीब 7 बजे एक स्कॉर्पियो गाड़ी व 2-3 अन्य गाड़ियां हेमंत सोनी के घर के सामने तेज गति से निकलीं। पीड़ित के दोस्त हेमंत व कॉलोनीवासियों ने इसका विरोध किया। इस पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ड्राइवर सुनील यादव और 7-8 लोग कॉलोनी की महिलाओं के साथ गाली-गलौज व बदतमीजी करने लगे।

लोगों की आवाज सुनकर एडवोकेट शीशराम ने विरोध किया तो आरोपी सुनील यादव व 7-8 बदमाशों ने शीशराम पर लोहे के सरिए और पाइप से जानलेवा हमला किया और मारपीट करने लगे। आरोप है कि शीशराम के दोस्त हेमंत के कान की सोने की बाली, शीशराम की जेब में रखा पर्स व जेब में रखे 5 हजार रुपए निकालकर ले गए। पीड़ित वकील शीशराम रूलानियां एस. के S.K. अस्पताल में एडमिट हैं।

Related Articles