[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

तारानगर पुलिस ने 3 शातिर चोर पकड़े:घर से नकदी और आभूषण चुराए थे, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से आए पकड़ में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

तारानगर पुलिस ने 3 शातिर चोर पकड़े:घर से नकदी और आभूषण चुराए थे, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से आए पकड़ में

तारानगर पुलिस ने 3 शातिर चोर पकड़े:घर से नकदी और आभूषण चुराए थे, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से आए पकड़ में

चूरू : चूरू जिले की तारानगर पुलिस ने चोरी की वारदात को सुलझाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने तारानगर में एक घर से नकदी और आभूषण चुराए थे।

तारानगर थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि 23 दिसंबर को ओजरिया निवासी रणवीर जाट ने थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 22 दिसंबर की रात वह अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। देर रात करीब तीन बजे उनकी पत्नी सुशीला पेशाब करने उठीं और कमरे का गेट खोलने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं खुला।

इसके बाद उनके बेटे ने भी अपने कमरे का गेट खोलने की कोशिश की, जो नहीं खुला। दूसरे कमरे चेक करने पर उसका ताला और कुंडा टूटा हुआ मिला। अज्ञात चोर कमरे में रखी नकदी, सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे। मामला दर्ज होने के बाद तारानगर पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। एएसआई राजू सिंह को जांच सौंपी गई। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य जुटाए।

कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पीलीबंगा, हनुमानगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह बावरी, डबवाली, सिरसा (हरियाणा) निवासी काका सिंह और हरनामे वाली ढाणी, सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) निवासी नानकराम उर्फ अमन बावरी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में तारानगर थानाधिकारी सतपाल बिश्नोई, एएसआई राजू सिंह, कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार, ओमप्रकाश, वीरेंद्र, संदीप, रामचंद्र और साइबर सेल के कॉन्स्टेबल रमाकांत शामिल थे।

Related Articles