[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

माकपा सोनासर ब्रांच का सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

माकपा सोनासर ब्रांच का सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

माकपा सोनासर ब्रांच का सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

मंडावा : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा की सोनासर ब्रांच कमेटी का महत्वपूर्ण सम्मेलन आज सोनासर गांव में आयोजित किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड बहादुर सिंह यादव ने की, जबकि प्रवेशक के रूप में तहसील सचिव कॉमरेड महिपाल पूनिया मौजूद रहे।

मीटिंग में माकपा के मंडावा विधानसभा क्षेत्र में मजबूत संगठनात्मक और राजनीतिक उपस्थिति बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई। कॉमरेड महिपाल पूनिया ने अपने संबोधन में कहा कि माकपा मंडावा विधानसभा में पंचायती राज व्यवस्था में एक मजबूत तीसरा विकल्प बनकर उभरने जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के नाकारा प्रतिनिधियों के कारण विधानसभा पिछले 50 वर्षों से विकास में पिछड़ गई है। अब समय आ गया है कि अराजक और भ्रष्ट सिस्टम को उखाड़ फेंका जाए और मजबूत, जन-उन्मुख राजनीतिक प्रतिनिधित्व चुना जाए।

सम्मेलन में सर्वसम्मति से कॉमरेड रोहिताश महला को सोनासर ब्रांच का नया सचिव निर्वाचित किया गया। यह फैसला ब्रांच के सभी सदस्यों की एकजुटता और सामूहिक निर्णय का प्रतीक है। मीटिंग में रोहिताश महला, बहादुर सिंह यादव, सहीराम, मूलचन्द, श्री राम महला, भगवान सिंह, नरेन्द्र सिंह, जयपाल महला, सुरेंद्र सिंह कॉमरेड्स उपस्थित रहे।

यह सम्मेलन माकपा की स्थानीय स्तर पर बढ़ती सक्रियता और पंचायती राज तथा विधानसभा स्तर पर वैकल्पिक राजनीति पेश करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी कार्यकर्ता अब क्षेत्र में जन-मुद्दों पर और अधिक आंदोलनरत होने का संकल्प ले चुके हैं।

Related Articles