‘समाज का विकास तब ही संभव, जब युवा शिक्षित हो’:झुंझुनूं में कुरैशी महासभा की जिला स्तरीय बैठक में बोले वक्ता, 22 जनवरी को होगा सम्मेलन
'समाज का विकास तब ही संभव, जब युवा शिक्षित हो':झुंझुनूं में कुरैशी महासभा की जिला स्तरीय बैठक में बोले वक्ता, 22 जनवरी को होगा सम्मेलन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर
झुंझुनूं : कुरैशी महासभा संस्थान जिला झुंझुनूं की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 22 जनवरी को होने वाले ‘सामाजिक जागरूकता सम्मेलन’ की तैयारियों की समीक्षा करना था। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहम्मद अली खोखर ने की। इस दौरान यूथ विंग के जिला अध्यक्ष अदनान खत्री भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद रहे। बैठक में जिले भर से आए पदाधिकारियों ने समाज की मजबूती और आगामी कार्यक्रम की सफलता को लेकर अपने विचार साझा किए।

अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी
आगामी 22 जनवरी के सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में एकजुटता पर जोर दिया। इस दौरान शोएब खत्री (प्रदेश महासचिव एवं पूर्व चेयरमैन, नवलगढ़), मोहम्मद जुबैर कुरैशी (प्रदेश महासचिव), जमालुद्दीन कुरैशी (प्रदेश महासचिव) मोहम्मद सफी नागौरी, मोहम्मद फारूक कुरैशी और उमर कुरैशी संबोधित किया।
सम्मेलन युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित रहेगा
प्रदेश महासचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी ने सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुरैशी महासभा संस्थान राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य फोकस समाज के युवाओं को राजनीति के प्रति जागरूक करना। महिलाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना। धार्मिक और आधुनिक शिक्षा के प्रति समाज को जागृत करना।
इस मौके प्रदेश अध्यक्ष हाजी मकबूल मंड्रेलिया, प्रदेश सचिव साजिद सुलेमानी, लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंसाफ अली कुरैशी और रशीद अहमद सहित कई दिग्गज नेता संबोधित करेंगे।
बोले- युवाओं को शिक्षित करना जरूरी
बैठक के दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और शिक्षा के प्रसार पर विशेष चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि समाज का सर्वांगीण विकास तभी संभव है, जब युवा शिक्षित हों और अपनी राजनीतिक ताकत को समझें। कार्यक्रम में फयूम कुरैशी (मीडिया प्रभारी), तौफीक सैय्यद (उपाध्यक्ष), रफीक खोखर (महासचिव), अब्दुल जब्बार फौजी (कोषाध्यक्ष), इमरान बडगुजर (प्रवक्ता), और अनवर सैय्यद मौजूद रहे।
पिलानी से जाफर कुरैशी, चिड़ावा से गफ्फार कुरैशी, केड से अब्दुल गफ्फार, मलसीसर से मंज़ूर कुरैशी, और नवलगढ़ से इदरीस व जिंद्रान, जाफर, अब्दुल रहमान, अय्यूब कबाड़ी, जुबेर सय्यद, सब्बीर सैय्यद, अयुब बडगुजर, साद्दीक सैय्यद, आरिफ तंवर, इरफान, सलीम, सोयब दानका, दाऊद कुरैशी, साहिल, अयुब और वाहीद कुरैशी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009439


