सूरजगढ़ में स्वदेशी मेला शुरू:स्वदेशी जागरण मंच, नगर पालिका ने किया उद्घाटन; 26 जनवरी तक चलेगा
सूरजगढ़ में स्वदेशी मेला शुरू:स्वदेशी जागरण मंच, नगर पालिका ने किया उद्घाटन; 26 जनवरी तक चलेगा
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में स्वदेशी जागरण मंच और नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी मेला शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन नया बस स्टैंड परिसर में किया गया। यह मेला 17 से 26 जनवरी तक चलेगा। इस मेले का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से आत्मनिर्भर भारत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कश्मीरी लाल ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। राजस्थान सरकार के शहरी विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मेले को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक महेंद्र सिंह मग्गो ने की।
विशिष्ट अतिथियों में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, आरएसएस विभाग संघचालक अशोक सिंह शेखावत और स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक लोकेंद्र सिंह नरूका शामिल थे।
मेले के उद्घाटन से पहले आयोजन समिति की बैठक हुई थी। इसमें पालिकाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पुनिया, विभाग सह संयोजक ब्रह्मदत्त मीणा, मेला संयोजक विक्रम सिंह और सह संयोजक संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में मेले की व्यवस्थाओं और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर इसे सफल बनाएं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2002818


