डाडा फतेहपुरा में पेयजल लाइन से लाखों लीटर पानी व्यर्थ:विभाग की लापरवाही से ग्रामीण पानी की कमी से जूझ रहे
डाडा फतेहपुरा में पेयजल लाइन से लाखों लीटर पानी व्यर्थ:विभाग की लापरवाही से ग्रामीण पानी की कमी से जूझ रहे
खेतड़ी : खेतड़ी के डाडा फतेहपुरा में पेयजल पाइपलाइन से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। बंजारा बस्ती के पास परियोजना की पाइपलाइन में लीकेज के कारण यह स्थिति बनी है, जिससे ग्रामीण गंभीर पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, पाइपलाइन में लीकेज के कारण ढाणियों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से नहीं हो पा रही है और न ही पानी का पर्याप्त दबाव आ रहा है। कई ढाणियों में पिछले चार दिनों से पानी की सप्लाई ठप है, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
ग्रामीण अजीत सिंह ने बताया कि इस समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। पाइपलाइन के रखरखाव का जिम्मा संभालने वाली कंपनी भी इस ओर लापरवाही बरत रही है। पाइपलाइन से सड़क किनारे पानी के लगातार बहने से आवागमन करने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पाइपलाइन को दुरुस्त नहीं किया गया, तो वे जलदाय विभाग कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2002744


