साइबर ठगी मामले में दो संदिग्ध बैंक खाताधारक गिरफ्तार:पूछताछ में नेटवर्क खंगालने में जुटी कोतवाली पुलिस
साइबर ठगी मामले में दो संदिग्ध बैंक खाताधारक गिरफ्तार:पूछताछ में नेटवर्क खंगालने में जुटी कोतवाली पुलिस
झुंझुनूं : झुंझुनूं में कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की जांच करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों के बैंक खाते संदिग्ध गतिविधियों और साइबर ठगी में संलिप्त पाए गए थे।
सूचना के बाद कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक विवरणों का विश्लेषण कर दो आरोपियों को चिह्नित किया और उन्हें गिरफ्तार किया।
कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि विकास कुमार (23) पुत्र राधेश्याम, निवासी बाडेट (थाना मलसीसर) और प्रियांशु (29) पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी वाहिदपुरा (थाना मंडावा) को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार- साइबर पुलिस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर बैंकों ने कुछ खातों को संदिग्ध घोषित किया था। जांच में सामने आया कि इन खातों का उपयोग साइबर ठगी की राशि को स्थानांतरित करने के लिए किया जा रहा था। पुलिस अब इन आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों और ठगी के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2001887


