[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल का परचम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

डूण्डलोद पब्लिक स्कूल का परचम

दीक्षित सैनी ने ओलिंपियाड में मचाया धमाल, इंटरनेशनल लेवल पर 9वीं रैंक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित रीजनिंग एंड एप्टिट्यूड ओलिंपियाड–2025 में डूण्डलोद पब्लिक स्कूल, डूण्डलोद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। कक्षा छह के छात्र दीक्षित सैनी ने जोनल टॉपर रहते हुए राष्ट्रीय स्तर पर छठी तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नौवीं रैंक हासिल की।

प्रतियोगिता में विद्यालय की कक्षा सातवीं की छात्रा सार्विका सैनी ने सिल्वर मेडल, जबकि कक्षा छह के अभिनव सोढ़ा एवं कक्षा सात के छात्र मानव ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सफलता का परचम लहराया।

सम्मान समारोह में प्राचार्य धनंजय लाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आज की प्रतियोगी परीक्षाओं में रीजनिंग एवं एप्टिट्यूड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसकी तैयारी विद्यालय में प्रारंभिक स्तर से ही कराई जाती है।

विद्यालय सचिव बी.एल. रणवा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रैंक प्राप्त करना छात्रों के सर्वांगीण विकास का प्रमाण है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय की अनुभवी सीएसपी व एसआईपी फैकल्टी को देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles