[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के बबाई पंचायत समिति भवन पर ग्रामीणों का विरोध:तहसील के पास निर्माण की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी के बबाई पंचायत समिति भवन पर ग्रामीणों का विरोध:तहसील के पास निर्माण की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी के बबाई पंचायत समिति भवन पर ग्रामीणों का विरोध:तहसील के पास निर्माण की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड में राज्य सरकार द्वारा नवगठित बबाई पंचायत समिति के भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीणों ने भवन को तहसील कार्यालय के पास बनाए जाने की मांग करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और पूर्व में चिन्हित स्थान पर निर्माण नहीं करने की अपील की।

अटल सेवा केंद्र के पास उपलब्ध है पर्याप्त भूमि

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पंचायत समिति भवन के लिए अटल सेवा केंद्र के पास पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है। इसके बावजूद भवन को गाडराटा पंचायत की सरकारी जमीन पर बनाने की तैयारी की जा रही है, जो बबाई से दूर है। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे बबाई पंचायत समिति क्षेत्र के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है।

नई पंचायत समिति बनने से मिली थी राहत

ग्रामीणों ने बताया कि पहले बबाई क्षेत्र खेतड़ी पंचायत समिति के अंतर्गत आता था, जिससे उन्हें पंचायत से जुड़े कार्यों के लिए राजोत स्थित पंचायत समिति के चक्कर लगाने पड़ते थे। इससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने बबाई को नई पंचायत समिति का दर्जा दिया था।

भवन निर्माण को लेकर बढ़ा आक्रोश

अब पंचायत समिति भवन के स्थान को लेकर चल रही खींचतान से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि भवन को बबाई से दूर किसी अन्य स्थान पर बनाया गया, तो नई पंचायत समिति बनाने का उद्देश्य ही कमजोर पड़ जाएगा। ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि पंचायत समिति भवन के स्थान में बदलाव किया गया, तो वे इसका विरोध करेंगे और बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेंगे।

तहसीलदार ने दिया जांच और कार्रवाई का आश्वासन

इस दौरान तहसीलदार ने ग्रामीणों की बात सुनकर मामले की जानकारी जुटाने और शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर घनश्याम, ताराचंद, रजनीश, संतराम, शीशराम, सुरेश, घीसाराम, सज्जन सिंह, श्रीराम, रामजीलाल, दाताराम, सुनील, विकास, माडूराम, मुकेश, अर्जुन, रूडमल, अंकित, मनीष, दीपक, विशाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles