[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस का आरोप- S.I.R में जिंदा को मृत बता दिया:समाज विशेष को टारगेट कर नाम हटा रहे, सीकर में रहने वाले को दूसरी जगह का बताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

कांग्रेस का आरोप- S.I.R में जिंदा को मृत बता दिया:समाज विशेष को टारगेट कर नाम हटा रहे, सीकर में रहने वाले को दूसरी जगह का बताया

कांग्रेस का आरोप- S.I.R में जिंदा को मृत बता दिया:समाज विशेष को टारगेट कर नाम हटा रहे, सीकर में रहने वाले को दूसरी जगह का बताया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर में वोटर्स लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के ड्राफ्ट प्रकाशन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। सीकर जिला कांग्रेस ने भाजपा और प्रशासन पर जिंदा लोगों को मृत बताने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के साथ कई लोगों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर S.I.R. में हुई गड़बड़ी की शिकायत की है।

सीकर में S.I.R. अभियान के दौरान वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए।
सीकर में S.I.R. अभियान के दौरान वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए।

सीकर में SIR में क्षेत्र व समाज विशेष के वोटर्स का नाम हटाने, वोट डालने से रोकने और नए वोटर्स का नाम वोटर्स लिस्ट में नहीं जोड़ने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला व निवर्तमान सभापति जीवण खां के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। कांग्रेसजनों के साथ पीड़ितों ने S.I.R. में जबरदस्ती हटाए नाम वापस जोड़ने और नए नाम जोड़ने का फॉर्म लेने की मांग रखी है।

कांग्रेस ने कहा- समाज विशेष को टारगेट कर नाम हटा रहे

कांग्रेस व पीड़ित लोगों का आरोप है कि S.I.R. संबंधित सभी कागजात देने के बाद भी भाजपा के बूथ लेवल एजेंट के निर्देश पर समाज विशेष के व्यक्तियों के नाम जानबूझकर वोटर्स लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा- भाजपा के निर्देश पर समाज विशेष के जीवित लोगों को S.I.R. में मृत घोषित कर दिया गया। सरकारी कर्मचारी (BLO) पर भाजपा को फायदा पहुंचाने की मंशा से समाज विशेष को टारगेट कर नाम हटा रहे हैं। सीकर में रहने वाले लोगों को दूसरी जगह का निवासी बताकर नाम हटाया गया है।

आंदोलन की चेतावनी दी

कांग्रेस नेताओं के साथ पीड़ित लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा आगामी नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में राजनीतिक फायदा लेने के लिए इस तरह की कुचेष्टा कर रही है लेकिन प्रदेश की जनता और विपक्ष इस मंशा को कामयाब नहीं होने देंगे। अगर समय रहते हटाए गए नाम वापस नहीं जोड़े गए तो पीड़ित लोगों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles