झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं शिक्षकों की दी स्काउट की प्रारंभिक जानकारी जिले में 11 जगह किए गए बिगिनर्स कोर्स
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं शिक्षकों की दी स्काउट की प्रारंभिक जानकारी जिले में 11 जगह किए गए बिगिनर्स कोर्स
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश के अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिले के 11 स्थानों पर स्काउट गाइड के प्रशिक्षण हेतु बिगनर्स कोर्स का आयोजन किया गया। सी ओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि जिले के 11 स्थानों में 251 स्काउट मास्टर एवं 198 गाइड कैप्टन ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें अलसीसर ब्लॉक से 42, चिड़ावा ब्लॉक से 25 पिलानी ब्लॉक से 45 ,खेतड़ी ब्लॉक से 56, सिंघाना से 25 ,नवलगढ़ से 61,उदयपुरवाटी से 59, झुंझुनूं से 20, बुहाना से 28, मंडावा से 32 सूरजगढ़ से 53 संभागियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
सी ओ स्काउट महेश कलावत ने बताया कि जिले में बिगनर्स कोर्स संचालन हेतु टीम बनाकर कार्य किया गया जिसमें अलसीसर में सीबीईओ राजेन्द्र सिंह खीचड़, रामचंद्र मीणा एवं विकास चंद्र, मंडावा में जयचंद भढ़िया, नवलगढ़ में सीबीई ओ अशोक शर्मा, रामअवतार सबलानिया ,शिव प्रसाद वर्मा, दशरथ लाल, उदयपुरवाटी में सत्यपाल एवं हरिराम मोरवाल, खेतड़ी में सीबीईओ जितेन्द्र सुरोलिया,जितेंद्र कुमार, चिरंजीलाल सैनी,बुहाना में प्रवीण कुमार,यादराम एवं सिंघाना में बाबूलाल गुर्जर, नरेश सिंह, पिलानी में मनोज शर्मा, सूरजगढ़ में, सीबीईओ सिंहराज सिंघल,महेश सैनी बीजेश कुमार, चिड़ावा में , सीबीईओ कैलाश शर्मा, महेंद्र सिंह एवं दिनेश कुमार, झुंझुनूं में महेश कलावत ने शिविर का संचालन किया।
बिगनर्स कोर्स में भाग लेने वाले सभी अध्यापकों को मई माह में आयोजित स्काउट गाइड के बेसिक कोर्स में स्काउट की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा बिगनर्स कोर्स में स्काउट गाइड की सामान्य जानकारी नए शिक्षकों को प्रदान की गई। सभी जगह ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों का सानिध्य एवम् मार्गदर्शन रहा।
महेश कलावत, सी ओ स्काउट, झुंझुनूं