[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चाइनीज़ माँझे पर सख़्ती की माँग, आप नेता तैयब मेहराब खान ने सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

चाइनीज़ माँझे पर सख़्ती की माँग, आप नेता तैयब मेहराब खान ने सौंपा ज्ञापन

चाइनीज़ माँझे पर सख़्ती की माँग, आप नेता तैयब मेहराब खान ने सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर : जानलेवा चाइनीज़ माँझे के बढ़ते इस्तेमाल को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता तैयब मेहराब खान ने गहरी चिंता जताई है। उन्होंने उपखंड अधिकारी फतेहपुर के माध्यम से ज़िला कलेक्टर सीकर को ज्ञापन सौंपकर चाइनीज़ माँझे से पतंग उड़ाने वालों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की माँग की है।

तैयब मेहराब खान ने कहा कि चाइनीज़ माँझा आमजन के लिए बेहद घातक साबित हो रहा है। इससे राहगीरों, दोपहिया वाहन चालकों, बच्चों और पक्षियों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व मुनाफ़े और लापरवाही के चलते प्रतिबंधित चाइनीज़ माँझे का खुलेआम उपयोग कर रहे हैं, जो कानून के साथ-साथ मानवता के भी खिलाफ है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि चाइनीज़ माँझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर सख़्त निगरानी रखी जाए, नियमित छापेमारी की जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी निर्दोष की जान न जाए। साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाकर चाइनीज़ माँझे के खिलाफ सख़्त संदेश दिया जाए।

आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि जनसुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यदि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी जनहित में आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

Related Articles