अगवाना खुर्द स्कूल पर ताला, टीचर के ट्रांसफर का विरोध:भूगोल व्याख्याता को रखने की अपील, ग्रामीण बोले- आदेश वापस नहीं लिया तो अनिश्चिकालीन धरना देंगे
अगवाना खुर्द स्कूल पर ताला, टीचर के ट्रांसफर का विरोध:भूगोल व्याख्याता को रखने की अपील, ग्रामीण बोले- आदेश वापस नहीं लिया तो अनिश्चिकालीन धरना देंगे
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ ब्लॉक के अगवाना खुर्द गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार के तबादले आदेश के बाद ग्रामीणों और स्टूडेंट्स ने विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे और मुख्य गेट पर ताला लगा दिया।
स्कूल को ताला लगाया
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक ट्रांसफर आदेश निरस्त नहीं किया जाता, तब तक स्कूल का ताला नहीं खोला जाएगा। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो स्कूल परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा।

ट्रांसफर को ग्रामीणों ने बताया स्टूडेंट्स के लिए अन्याय
ग्रामीणों के अनुसार भूगोल व्याख्याता अनिल कुमार वर्ष 2021 से इस स्कूल में कार्यरत हैं। उनके कार्यकाल में स्कूल का शैक्षणिक स्तर लगातार बेहतर हुआ है। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ी और बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी सुधरे हैं। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शिक्षक अनिल कुमार के प्रयासों से प्रेरित होकर भामाशाहों ने भी स्कूल में विकास कार्य करवाए हैं। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि शिक्षक का ट्रांसफर बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय है और इससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित होगी।
तबादला रद्द करने की मांग
इस दौरान कई विद्यार्थियों ने शिक्षक अनिल कुमार को इसी स्कूल में बनाए रखने की अपील की। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी कहा कि यह शिक्षक गांव के बच्चों के भविष्य की नींव रख रहा है और उनका जाना पूरे गांव के लिए नुकसानदेह साबित होगा।
प्रदर्शन में सरपंच प्रतिनिधि चरण सिंह लुणायच, मास्टर जयसिंह मान, राजकरण मान, अजयपाल फोगाट, श्रवण फोगाट, सीताराम जांगिड़, महेंद्र सिंह, राधेश्याम, रामजीलाल, अमीलाल, राजेंद्र, दलीप, मीरा, बिमला, माया, ओमपति और मंजू सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में शिक्षक अनिल कुमार का तबादला रद्द होने तक स्कूल का ताला नहीं खोलने की मांग की।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000101


