[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी में अवैध खनन के खिलाफ हल्लाबोल रैली कल:पीले चावल बांटकर मांगा समर्थन; बोले-ट्रैक्टर जुलूस के साथ करेंगे घेराव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी में अवैध खनन के खिलाफ हल्लाबोल रैली कल:पीले चावल बांटकर मांगा समर्थन; बोले-ट्रैक्टर जुलूस के साथ करेंगे घेराव

गुढ़ागौड़जी में अवैध खनन के खिलाफ हल्लाबोल रैली कल:पीले चावल बांटकर मांगा समर्थन; बोले-ट्रैक्टर जुलूस के साथ करेंगे घेराव

झुंझुनूं : झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे में मंगलवार को अवैध खनन के खिलाफ हल्लाबोल रैली निकाली जाएगी। रैली में ट्रैक्टर शामिल होंगे। तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि ग्राम पंचायत बामलास और गुढ़ा बावनी में अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों का धरना सोमवार को 15वें दिन जारी रहा। ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हैं। सोमवार को प्रशासन की सांकेतिक शवयात्रा निकाली गई और जमकर नारेबाजी की गई।

मरु सेना के अध्यक्ष एडवोकेट जयंत मूंड ने कहा-उदयपुरवाटी क्षेत्र में खनन माफियाओं को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है। अरावली की पहाड़ियों और काटली नदी में दिन-रात अवैध ब्लास्टिंग और खनन हो रहा है। थाने और तहसील कार्यालय भ्रष्टाचार के केंद्र बन चुके हैं, जहां बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं होता।

ट्रैक्टर रैली और घेराव कल

मरु सेना अध्यक्ष एडवोकेट जयंत मूंड ने कहा- हमने बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। मंगलवार को गुढ़ागौड़जी तहसील में भ्रष्टाचार और खनन माफियाओं के खिलाफ हल्लाबोल कार्यक्रम करेंगे।

इसमें धरना स्थल से ग्रामीण ट्रैक्टर रैली के रूप में हाथों में तिरंगा लेकर तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां तहसील कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। जब तक अवैध खनन पर पूर्ण विराम नहीं लगता और दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा।

पीले चावल बांटकर मांगा समर्थन

एडवोकेट जयंत मूंड ने कहा-आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए सोमवार को आस-पास की ढाणियों और घरों में पीले चावल बांटे। ग्रामीणों को 13 जनवरी के ‘हल्लाबोल’ में शामिल होने का न्योता दिया है। जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी जाहिर की।

धरने में कैप्टन विनोद सिंह हुकुमपुरा, जेपी महला, प्रदीप यादव बामलास, दारासिंह मेघवंशी, फूलचंद मेघवाल, संदीप मीना, सज्जन सिंघा, विजय खेदड़, हरिराम, अनिल खेदड़, और अब्दुल कायमखानी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और युवा उपस्थित रहे।

Related Articles