[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रविंद्र कटेवा सहित 3 बदमाशों की रिमांड अवधि बढ़ी:गैंग की अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी जुटा रही पुलिस, झुंझुनूं गैंगवार में शामिल थी गैंग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रविंद्र कटेवा सहित 3 बदमाशों की रिमांड अवधि बढ़ी:गैंग की अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी जुटा रही पुलिस, झुंझुनूं गैंगवार में शामिल थी गैंग

रविंद्र कटेवा सहित 3 बदमाशों की रिमांड अवधि बढ़ी:गैंग की अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी जुटा रही पुलिस, झुंझुनूं गैंगवार में शामिल थी गैंग

सीकर : सीकर के दादिया पुलिस थाने में संगठित अपराध की धाराओं में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर रविंद्र कटेवा और उसके दोनों साथी शुभकरण, पंकज की रिमांड अवधि 2 दिन बढ़ा दी गई है। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने एक दिन का पुलिस रिमांड दिया था। आज दोबारा तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है। बता दें कि रविंद्र कटेवा की गैंग झुंझुनूं में हुई गैंगवार में भी शामिल थी।

श्रवण भादवासी गैंग और रविंद्र कटेवा गैंग के बीच 24 बीघा जमीन को लेकर 12 दिसंबर 2025 को गोठड़ा थाना इलाके में गैंगवार हुई थी। इसमें गैंग का सुनील और भादवासी गैंग का शूटर कृष्णकांत उर्फ गोलू मारा गया था।

गैंगवार के बाद सीकर पुलिस ने रविंद्र कटेवा और उसकी गैंग से जुड़े करीब 10 लोगों पर संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।गैंग के रविंद्र कटेवा, पंकज और शुभकरण को मंगलवार को झुंझुनूं जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके सीकर के दादिया पुलिस थाने पर लाया गया था।

दादिया थाना SHO बुद्धि प्रसाद ने बताया- पुलिस गैंग की सीकर में बनाई गई अवैध प्रॉपर्टी और गैंग से जुड़े लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है। आज आरोपियों को कोर्ट में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड और लिया गया है।

Related Articles