[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मकर संक्रांति से पहले नगरपालिका ने की कार्रवाई:लक्ष्मणगढ़ में 45 चाईनीज मांझे की चरखियां जब्त की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

मकर संक्रांति से पहले नगरपालिका ने की कार्रवाई:लक्ष्मणगढ़ में 45 चाईनीज मांझे की चरखियां जब्त की

मकर संक्रांति से पहले नगरपालिका ने की कार्रवाई:लक्ष्मणगढ़ में 45 चाईनीज मांझे की चरखियां जब्त की

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका ने गुरुवार को प्लास्टिक और चाईनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की। मकर संक्रांति पर्व से पहले उपखंड अधिकारी के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 45 चरखियां जब्त की गईं। नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया कि अवैध मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस बल के साथ पालिका की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर पालिका क्षेत्र में शनि मंदिर के पास एक मकान पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान मकान से 45 चाईनीज मांझे की चरखियां बरामद की गईं। जब्त किए गए इस मांझे को नगरपालिका द्वारा नष्ट किया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहे। उनके साथ नगरपालिका से जगन सिंह, गणेश सैनी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मिलकर इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

Related Articles