सर्व समाज ने किया उपनिदेशक रजनीश सीगड़ का सम्मान
केसीसी प्रोजेक्ट दौरे पर खेतड़ी पहुंचे डीजीएमएस उपनिदेशक, गोठड़ा पंचायत में हुआ अभिनंदन
खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के दो दिवसीय दौरे पर खेतड़ी पहुंचे खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) अजमेर रीजन के उपनिदेशक रजनीश सीगड़ का मंगलवार को गोठड़ा ग्राम पंचायत के सर्व समाज की ओर से सम्मान किया गया। खेतड़ी नगर आगमन पर समाज के लोगों ने माला व साफा पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डीजीएमएस अजमेर रीजन के उपनिदेशक रजनीश सीगड़ रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी बबलू अवाना ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नासीर हुसैन, हसरत हुसैन, अमर सिंह मास्टर, अभिषेक जांगिड़ और जितेंद्र सोनी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बबलू अवाना ने कहा कि रजनीश सीगड़ ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और कार्य के प्रति समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उनका जीवन संघर्ष और सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट से सीगड़ का जुड़ाव क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
हसरत हुसैन ने कहा कि रजनीश सीगड़ पूर्व में केसीसी प्रोजेक्ट में कार्य कर चुके हैं और यहां के अनुभवों के बल पर उन्होंने डीजीएमएस में रहते हुए भी केसीसी प्रोजेक्ट का नाम रोशन किया है। खनन सुरक्षा और श्रमिक हितों के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
सम्मान के दौरान रजनीश सीगड़ ने सर्व समाज का आभार जताते हुए कहा कि केसीसी प्रोजेक्ट से उनका भावनात्मक जुड़ाव रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की खदानों में सुरक्षा मानकों को और बेहतर बनाने तथा समग्र विकास के लिए वे हरसंभव प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित खनन ही सतत विकास का आधार है।
कार्यक्रम में मुकेश अग्रवाल, आजाद अहमद खान, खालिद, महेंद्र सिंह, संदीप, राजेंद्र जांगिड़, नवाब, देवकी नंदन सोनी, मोहित सोनी सहित सर्व समाज के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1991488


