सेना अफसर बनकर युवती से शादी कर ठगे लाखों:बोला- ‘3 स्टार कैप्टन हूं, ब्लैक-बेरेट-कमांडो का कोर्स किया है’, दहेज में मांगे 21लाख और SUV
सेना अफसर बनकर युवती से शादी कर ठगे लाखों:बोला- '3 स्टार कैप्टन हूं, ब्लैक-बेरेट-कमांडो का कोर्स किया है', दहेज में मांगे 21लाख और SUV
पचेरी कलां : सेना का अफसर बताकर युवती से शादी करने और दहेज व नकद के रूप में लाखों रुपए लेने का मामला झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में सामने आया है। आरोपी ने खुद को भारतीय सेना का कैप्टन और ब्लैक बेरेट कमांडो बताया, शादी से पहले और बाद में पीड़िता व उसके परिवार से पैसे लिए और बाद में उसकी सच्चाई सामने आई। शिकायत पर झुंझुनूं पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद आरोपी को मेड़ता सिटी से गिरफ्तार किया।
सेना में अफसर बताकर बनाया भरोसा
आरोपी मनीष सिंह (25) पुत्र दलीप सिंह, निवासी सुजातनगर (जयपुर ग्रामीण), हाल निवासी तिवरी (जोधपुर) ने खुद को भारतीय सेना में उच्च पदस्थ अधिकारी बताया। उसने पीड़िता के परिवार को कहा कि वह 3 स्टार कैप्टन है और ब्लैक बेरेट कमांडो का कोर्स कर चुका है। उसने अपनी मासिक आय 2.50 लाख रुपए बताई, जिससे प्रभावित होकर पीड़िता के पिता ने बेटी का रिश्ता तय कर दिया।
लगन के समय रखी दहेज की मांग
शादी की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आरोपी ने मांगें बढ़ा दीं। शादी से 10 दिन पहले 6 मई 2025 को लगन के दौरान उसने 21 लाख रुपए नकद, एक एसयूवी कार और एयर कंडीशनर की मांग रखी। सामाजिक दबाव और बेटी के भविष्य को देखते हुए पीड़िता के पिता ने 11 लाख रुपए नकद और सोने चांदी के आभूषण आरोपी को दे दिए।
शादी के बाद सामने आई हकीकत
विवाह के बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी सेना में कार्यरत नहीं है। उसके पास न तो कोई वर्दी थी और न ही कोई सरकारी नौकरी। जब पीड़िता ने इस बारे में सवाल उठाए तो उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया।
जोधपुर से मेड़ता सिटी तक तलाश
मामले की जांच के लिए थानाधिकारी बनवारीलाल के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था। पुलिस पहले जोधपुर पहुंची, लेकिन वहां से आरोपी निकल गया। बाद में तकनीकी जानकारी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेड़ता सिटी में घेराबंदी कर आरोपी मनीष सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1991646


