[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विदेश में नौकरी के लिए रूस भेजा,फिर कमरे में रखा:खाना नहीं दिया, पुलिस ने युवक को पकड़कर वापस राजस्थान भेज दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

विदेश में नौकरी के लिए रूस भेजा,फिर कमरे में रखा:खाना नहीं दिया, पुलिस ने युवक को पकड़कर वापस राजस्थान भेज दिया

विदेश में नौकरी के लिए रूस भेजा,फिर कमरे में रखा:खाना नहीं दिया, पुलिस ने युवक को पकड़कर वापस राजस्थान भेज दिया

सीकर : रूस में नौकरी लगवाने के नाम पर सीकर के युवक से 4.15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एजेंट ने रुपए लेकर युवक को रूस भेज दिया। वहां पर उसे कोई नौकरी नहीं मिली। युवक को एक कमरे में रखा,जहां उसे खाना भी नहीं दिया जाता। रूस की पुलिस ने युवक को पकड़कर वापस राजस्थान भेज दिया। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सीकर के कोतवाली पुलिस थाने में अब्दुल रज्जाक निवासी वार्ड नंबर 61 ने कोर्ट इस्तगासे से मुकदमा दर्ज करवाया कि वह मजदूरी का काम करते हैं। 15 जुलाई को उनके बेटे कैफ को राजेंद्र प्रसाद मिला। इसने कैफ को कहा- वह मजदूर लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। ऐसे में वह कैफ को भी अच्छी नौकरी लगवा देगा। राजेंद्र ने कैफ को कहा- वह उसकी रूस में पैकिंग की नौकरी लगवा देगा। विदेश जाने के बदले 4.50 लाख रुपए लगेंगे, लेकिन तुम्हारा परिवार परिचित होने के चलते 4.15 लाख रुपए लगेंगे।

विदेश भेजने का एक एग्रीमेंट बनवा लिया

इसके बाद कैफ के परिवार ने 4.15 लाख रुपए दे दिए और फिर राजेंद्र ने विदेश भेजने का एक एग्रीमेंट बनवा दिया। राजेंद्र ने कैफ को 12 अगस्त को जयपुर से विदेश भेज दिया। वहां पर 15 से 20 दिन एक कमरे में रखा। यहां पर उसे खाना भी नहीं मिलता और न ही किसी प्रकार का कोई काम दिया जाता था। जब इस बारे में कैफ ने अपने पिता अब्दुल को बताया तो राजेंद्र से बात की।

3 महीने तक कमरे में रखा

राजेंद्र ने करीब 3 महीने तक कैफ को विदेश में कमरे में रखा। उसे कोई भी नौकरी नहीं लगवाई। 18 नवंबर को कैफ ने अपनी बहन को बताया कि वहां की पुलिस उसे परेशान कर रही है। फिर उसकी अब्दुल से बात करवाई। रिपोर्ट के अनुसार कैफ को रूस की पुलिस ने जेल में डाल दिया और इसके बाद 27 नवंबर को राजस्थान भेज दिया। फिलहाल अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles