[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंगलूणा गांव के लोग जलभराव से परेशान:मुख्य रास्ते पर पानी भरा, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

मंगलूणा गांव के लोग जलभराव से परेशान:मुख्य रास्ते पर पानी भरा, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया

मंगलूणा गांव के लोग जलभराव से परेशान:मुख्य रास्ते पर पानी भरा, जनप्रतिनिधियों पर अनदेखी का आरोप लगाया

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ उपखंड के मंगलूणा गांव में वर्षों से जमा गंदे पानी का संकट लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। मंगलूणा से पूनणी गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर हर समय पानी भरा रहने से आमजन, स्कूली विद्यार्थी और राहगीर परेशान हैं। जलभराव के कारण इस मार्ग से गुजरना जोखिम भरा हो गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या कोई नई नहीं, बल्कि करीब 15 साल पुरानी है। हालात यह हैं कि बरसात न होने के बावजूद भी सड़क पर पूरे साल पानी जमा रहता है और सड़क तालाब बनी रहती है। हर चुनाव के दौरान समाधान के वादे तो किए जाते हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। जनप्रतिनिधियों की अनदेखी और प्रशासनिक ढिलाई से गांव में रोष व्याप्त है।

घरों में घुस रहा गंदा पानी

सड़क पर भरे पानी से गुजरने वाले वाहनों के कारण गंदा पानी बहकर आसपास के घरों में जाता है। इससे बचाव के लिए ग्रामीणों को अपने स्तर पर घरों के आगे मिट्टी के कट्टे और अवरोध लगाने पड़ रहे हैं। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच से लेकर विधायक तक के प्रति नाराजगी जताई है।

जन-सहयोग से निकासी

कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से अस्थायी समाधान निकाला। मोहल्लेवासी नवाब खां ने बताया कि पंप सेट और पाइप की मदद से पानी को पास के खेतों की ओर निकाला जा रहा है। हालांकि यह व्यवस्था केवल अस्थायी राहत है। नवाब खां और सद्दाम के अनुसार सरपंच प्रतिनिधि कई बार मौके पर पहुंचे, लेकिन अब तक कोई स्थायी योजना धरातल पर नहीं उतर पाई है।

धार्मिक स्थलों और स्कूल जाने में भी खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि मस्जिद, मंदिर और स्कूल जाने का रास्ता भी इसी जलभराव से होकर गुजरता है। वैकल्पिक मार्ग नहीं होने से बच्चों, बुजुर्गों और बाहरी लोगों को भारी परेशानी होती है। पानी भरे होने के कारण सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे दोपहिया वाहन चालक अक्सर फिसलकर घायल हो जाते हैं।

Related Articles