बानूड़ा गैंग ने टोल टैक्स मैनेजर को दी धमकी:कहा- टोल काटा तो तुम सबको काट दूंगा, फिर तुम्हारी जगह कोई और चलाएगा
बानूड़ा गैंग ने टोल टैक्स मैनेजर को दी धमकी:कहा- टोल काटा तो तुम सबको काट दूंगा, फिर तुम्हारी जगह कोई और चलाएगा
सीकर : सीकर में बानूड़ा गैंग के नाम पर बदमाशों ने टोल प्लाजा मैनेजर को मंथली देने के लिए धमकी दी। मंथली नहीं देने पर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ करने की बात कही। गैंग के बदमाश ने कहा- अगर गलती से बानूड़ा ग्रुप की गाड़ी का टोल काट दिया तो तुम सभी को काट दूंगा। फिर तुम्हारी जगह यहां टोल कोई और ही चलाएगा।
सीकर के दूजोद टोल प्लाजा के मैनेजर ने सदर पुलिस थाना में रविवार को मुकदमा दर्ज करवाया। मामला 23 दिसंबर की रात का बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीताराम ने कहा कि हर महीने बानूड़ा ग्रुप को मंथली देनी पड़ेगी। अगर नहीं दी तो हम टोल पर तोड़फोड़ करेंगे।
गाड़ी में बैठे एक आदमी ने खुद का नाम सीताराम सेवदा उर्फ खली बताया। वह कहने लगा कि हम बानूड़ा ग्रुप के लोग हैं। आगे से बानूड़ा ग्रुप की किसी भी गाड़ी से टोल के पैसे नहीं लेना और न ही फास्ट टैग से पैसे काटना। हमारे भाई नटवर थालौड़ ने 2 बार टोल पर तोड़फोड़ की।
सीताराम ने कहा- हमारा ग्रुप इतना बड़ा है कि तुम्हें अंदाजा भी नहीं है। हमारी बात नहीं मानी तो बानूड़ा ग्रुप गाड़ियों में एक साथ बैठकर आएंगे। 5 मिनट में तुम्हारे टोल को तोड़फोड़ कर देंगे।
व्हाट्सऐप नंबर से दोबारा दी धमकी
टोल प्लाजा के मैनेजर राजेंद्र सिंह ने बताया- इसके बाद 1 जनवरी को दोपहर करीब 3:54 बजे सीताराम ने वॉट्सऐप नंबर से मुझे कॉल किया। कहा कि जब तुम लोगों को समझा दिया कि बानूड़ा ग्रुप या मेरे नाम से कोई गाड़ी लेकर आए तो उससे टोल नहीं लेना, लेकिन तुम लोगों को मेरी बात समझ में नहीं आती है। शायद तुम लोगों को टोल नहीं चलाना है।
इसके बाद सीताराम ने मैनेजर राजेंद्र के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और कहा कि तुम किसी के पास चले जाओ। तुम लोगों को मंथली देनी ही पड़ेगी। अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की गलती की तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000326


