धोद में इंटरलॉकिंग कार्य में अनियमितताओं का आरोप:मोहल्लेवासियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा
धोद में इंटरलॉकिंग कार्य में अनियमितताओं का आरोप:मोहल्लेवासियों ने ईओ को ज्ञापन सौंपा
धोद : धोद नगर पालिका क्षेत्र में चेयरमैन आवास की गली में चल रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मोहल्लेवासियों ने आज नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में निर्माण कार्य को लेकर गंभीर अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई गई।
ज्ञापन में बताया गया कि धोद नगर में नगरपालिका अध्यक्ष के आवास की गली में हो रहा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य निर्धारित तकनीकी मापदंडों के विपरीत है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पुरानी सड़क को पूरी तरह से हटाए बिना ही नई इंटरलॉकिंग बिछाई जा रही है। इससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं, साथ ही सरकारी धन के दुरुपयोग की आशंका भी जताई गई है।
मोहल्लेवासियों ने यह भी शिकायत की कि जब उन्होंने इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से आपत्ति दर्ज कराई, तो ठेकेदार ने उनके साथ असभ्य व्यवहार किया।
ज्ञापन के माध्यम से मोहल्लेवासियों ने मांग की है कि पुरानी सड़क को पूरी तरह से हटाकर ही निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुसार इंटरलॉकिंग कराई जाए। इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में डाले गए गंदे पानी के नालों की सीमाओं को जोड़ते हुए इंटरलॉकिंग करने और ठेकेदार के अनुचित व्यवहार पर आवश्यक कार्रवाई करने की भी मांग की गई।
यह ज्ञापन अजय जैन, मुकेश पुजारी, प्रवीण अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रभात शर्मा, दिनेश सैन, महिपाल लेगा, संतोष पारीक, गुट्टू छाबड़ा सहित अन्य मोहल्लेवासियों द्वारा सौंपा गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000219


