[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Saif Ali Khan Skip Promotion Of Adipurush: ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन नहीं करेंगे सैफ अली खान! सामने आई ये बड़ी बजह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
बॉलीवुडमनोरंजनराज्य

Saif Ali Khan Skip Promotion Of Adipurush: ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन नहीं करेंगे सैफ अली खान! सामने आई ये बड़ी बजह

Saif Ali Khan Skip Promotion Of Adipurush: आदिपुरुष में सैफ अली खान 'रावण' का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन वो के प्रमोशन में शामिल नहीं होगे।

Saif Ali Khan Skip Promotion Of Adipurush: साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच फिल्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में शामिल नहीं होगें। फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान ‘रावण’ का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं।

‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में शामिल नहीं होंगे सैफ अली खान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ अली खान ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में शामिल नहीं होंगे और इसकी वजह से है कि उनकी फैमिली हॉलिडे ट्रिप है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही सैफ अपने परिवार के साथ एनुअल हॉलीडे के लिए विदेश जाने वाले हैं और इस वजह से सैफ फिल्म के प्रमोशन में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

प्रभास (Prabhas), कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष (Adipurush)’ बीते कुछ समय से विवादों में फंसी हुई है। ये फिल्म ‘रामायण (Ramayan)’ पर आधारित है और कभी इस फिल्म का पोस्टर तो कभी स्टार्स का लुक्स विवादों में आ जाता है। हालांकि विवादों से गुजरने के बाद अब ये फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

‘आदिपुरुष’ में रावण का किरदार निभाएंगे सैफ अली खान

फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कृति सेनॉन और प्रभास की लीड रोल में रहेंगे और सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगें। आदिपुरुष 16 जून 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी और ये फिल्म 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। वहीं, ओम राउत ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और ‘आदिपुरुष’ को टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है।

फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार

फैंस में इस फिल्म को लेकर बहुत क्रेज है और हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

Related Articles