ढ़क्कनदार नहीं, मलाईदार बने युवा: नशा मुक्ति के खिलाफ नववर्ष में बजा बिगुल
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की कार्यशाला में युवाओं को दिलाई गई नशा मुक्ति की शपथ
नशे की लत से दूर रहने का संदेश
मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार टेलर ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने और स्वस्थ, सशक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में युवाओं को नशे का त्याग कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने की आवश्यकता है।
जंक फूज से दूर रहने का आह्लान
टेलर ने चिंता व्यक्त की कि युवा पीढ़ी तेजी से फास्ट फूड और बोतलबंद पेय पदार्थों की ओर आकर्षित हो रही है। उन्होंने इसे भारत की सबसे बड़ी संपदा, युवा शक्ति के लिए घातक बताया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
उन्होंने समाज की दोहरी सोच पर प्रकाश डाला, जहां एक ओर मांगलिक कार्यों में नशे से दूर रहने की शर्त रखी जाती है, वहीं दूसरी ओर लगन-टीका और खातेदारी में शराब की अनिवार्यता निभाई जाती है। टेलर ने कहा कि जब तक सामाजिक परंपराओं में बदलाव नहीं आएगा, तब तक नशा मुक्ति का लक्ष्य अधूरा रहेगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान कृष्ण कुमार टेलर ने युवाओं से संवाद किया और बेहतर करियर निर्माण के लिए अच्छी आदतों को दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया। युवाओं को जलेबी और दूध पिलाकर नशा मुक्ति से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सतीश कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, नवीन कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1991646


