[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में न्यू-ईयर पर पुलिस को देख भागे शराबी:32 पकड़े, 40 चालान और 30 गाड़ियां जब्त, SHO खुद निकले थे पैदल गश्त पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में न्यू-ईयर पर पुलिस को देख भागे शराबी:32 पकड़े, 40 चालान और 30 गाड़ियां जब्त, SHO खुद निकले थे पैदल गश्त पर

सीकर में न्यू-ईयर पर पुलिस को देख भागे शराबी:32 पकड़े, 40 चालान और 30 गाड़ियां जब्त, SHO खुद निकले थे पैदल गश्त पर

सीकर : नए साल की रात पर सीकर में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने अलसुबह तक 32 शराबियों को पकड़ा और शहर में 30 गाड़ियां जब्त कीं।

दरअसल, नए साल को देखते हुए सीकर शहर के हर पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही थीं, जिन्होंने शराबियों और हुड़दंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई की।

सीकर के उद्योग नगर इलाके में संचालित कई रेस्टोरेंट और हॉस्टल संचालक रात 10 बजे बाद तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। ऐसे में SHO राजेश बुडानिया अपनी टीम के साथ खुद पैदल गश्त पर निकले और डीजे बंद करवाए।

SHO राजेश ने बताया कि सीकर सर्किल एरिया में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 30 गाड़ियां जब्त कीं। इसके साथ ही 5 लोगों को एमवी एक्ट, और 10 को 60 पुलिस एक्ट में भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने करीब 40 चालान भी किए।

अब देखिए, पुलिस कार्रवाई से जुड़ी PHOTOS…

सीकर में बजरंग कांटा के पास जब पुलिस शराब ठेके के पास पहुंची तो वहां एक युवक भागने लगा तो उसके जूते खुल गए।
सीकर में बजरंग कांटा के पास जब पुलिस शराब ठेके के पास पहुंची तो वहां एक युवक भागने लगा तो उसके जूते खुल गए।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़कर ले जाते हुए पुलिस।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़कर ले जाते हुए पुलिस।

Related Articles