यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की जनसुनवाई
भारणी आवास पर आमजन व कार्यकर्ताओं से मिले, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को श्रीमाधोपुर स्थित अपने भारणी आवास पर आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिनभर जनसुनवाई की। मंत्री खर्रा ने एक-एक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे। इनमें नगर विकास, सड़क, पेयजल, नाली, सफाई, आवासीय पट्टे, विद्युत सहित अन्य जनसमस्याएं प्रमुख रहीं। मंत्री ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समाधान के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि जनता की समस्याएं सीधे सुनकर मौके पर ही समाधान की दिशा तय की जाए, जिससे लोगों को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
जनसुनवाई के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की भी बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विकास से जुड़े सुझाव एवं मांगें मंत्री के समक्ष रखीं, जिन पर मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भारणी आवास पर आयोजित इस जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009718


