युवक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप:थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
युवक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान का आरोप:थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
सरदारशहर : सरदारशहर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में समाज के लोगों ने थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
युवक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप
चिता सेना प्रमुख ओंकार बाली ने बताया- रतनगढ़ तहसील के एक युवक ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की थी। इस रील में उसने डॉ. भीमराव अंबेडकर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया और एससी/एसटी समाज के लिए जातिसूचक गालियां दीं। यह वीडियो सामने आने के बाद समाज में रोष फैल गया।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया
सतपाल मेघवाल और गुरु धानका ने बताया- इस वीडियो से न केवल संविधान निर्माता का अपमान हुआ है, बल्कि पूरे एससी-एसटी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट से सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।
युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
ज्ञापन सौंपने वाले लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर करोड़ों लोगों के आदर्श और संविधान के शिल्पकार हैं, और उनके खिलाफ ऐसी भाषा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
इस अवसर पर भानुप्रकाश दानोदिया, बाबूलाल मेघवाल (साजनसर), मुकेश मेघवाल, अरविंद लावा, सुजीत मूनपुरिया, उम्मेद मेघवाल, संदीप नायक, हेतराम बरोड़ सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000413


