बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
कम उम्र में शादी न करें, यह जीवन की बर्बादी है : जितेंद्र
उदयपुरवाटी : राजस्थान महिला कल्याण मंडल, शाखा झुंझुनूं के तत्वावधान में टेक्नो कंप्यूटर सेंटर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को बाल विवाह मुक्त भारत एवं बचपन बचाओ अभियान के तहत बाल विवाह और बाल श्रम के दुष्परिणामों से अवगत कराना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुरवाटी थाना प्रभारी (सीआई) जितेंद्र रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कम उम्र में शादी बच्चों के जीवन को अंधकार में धकेल देती है। यह न केवल उनके भविष्य की बर्बादी है, बल्कि समाज के विकास में भी बड़ी बाधा है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा को प्राथमिकता देने और अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।
इस अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल की ओर से चेतना शर्मा, मनोज कुमार, अदिति मीणा एवं उषा तनान उपस्थित रहे। वक्ताओं ने बाल विवाह और बाल श्रम को कानूनन अपराध बताते हुए इसके सामाजिक, शैक्षणिक और मानसिक दुष्प्रभावों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि यदि उनके आसपास कहीं भी बाल विवाह या बाल श्रम होता दिखाई दे, तो वे बिना डर के तुरंत 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 100 या 112 पर सूचना दें। समय पर दी गई सूचना से बच्चों का भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।
टेक्नो कंप्यूटर सेंटर के प्रतिनिधियों ने समाज से सहयोग और संवेदनशीलता की अपील करते हुए बाल विवाह एवं बाल श्रम के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता संदेशों के माध्यम से बच्चों और युवाओं को सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध खड़े होने के लिए प्रेरित किया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009559


