[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ओजटू में परम संत ज्ञान महाराज की मूर्ति का अनावरण:राधा स्वामी सत्संग परंपरा के तहत हुआ भव्य समारोह


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ओजटू में परम संत ज्ञान महाराज की मूर्ति का अनावरण:राधा स्वामी सत्संग परंपरा के तहत हुआ भव्य समारोह

ओजटू में परम संत ज्ञान महाराज की मूर्ति का अनावरण:राधा स्वामी सत्संग परंपरा के तहत हुआ भव्य समारोह

चिड़ावा : ओजटू में राधा स्वामी सत्संग परंपरा के अंतर्गत परम संत ज्ञान महाराज की मूर्ति का अनावरण किया गया। ये समारोह श्रद्धा और भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। मूर्ति अनावरण के पश्चात, सभी भजन प्रेमियों ने श्री परम संत ज्ञान महाराज के विचारों को आत्मसात करने और समाज में आध्यात्मिक चेतना फैलाने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान सत्संग, भजन और प्रवचनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं ने आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। आयोजन स्थल पर शांति, सद्भाव और भक्ति का माहौल बना रहा। स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने इस पावन अवसर को ऐतिहासिक बताया और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान उमराव सिंह डांगी, फरट के सरपंच रणवीर सिंह धतरवाल, बनवारी लाल डांगी, महाराज रामजी लाल वर्मा, एमडी ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, धन सिंह, सुरेश डांगी, सुमेर डांगी, पूर्व सरपंच शीशराम डांगी, सरपंच विनोद डांगी, नामीचंद धत्तरवाल, बनवारी डांगी, कमांडो सुरेंद्र सिंह महाराज पृथ्वी सिंह महाशय और जगदीश वर्मा सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles