[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : एडवोकेट अष्विनी कुमार महर्षि बने अलायन्स क्लब राधाकृष्ण के अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : एडवोकेट अष्विनी कुमार महर्षि बने अलायन्स क्लब राधाकृष्ण के अध्यक्ष

एडवोकेट अष्विनी कुमार महर्षि बने अलायन्स क्लब राधाकृष्ण के अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : एसोसियेषन आफ अलायन्स क्लब्स इन्टरनेषनल प्रांत 124 के अलायन्स क्लब राधाकृष्ण की कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सम्मति से पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाषंकर जांगिड प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड व पीआरओ सुरेन्द्र ख्यालिया व मल्टीपल सेके्रटरी पीरामल दायमा की देखरेख मे संपन्न हुए।

क्लब अध्यक्ष अष्विनी कुमार महर्षि ने बताया कि नेत्र चिकित्सा में सहयोग बेटी बचाओ बेटी पढाओ मे भागीदारी नवलगढ को गोल्डन सिटी बनाने में षिक्षा मे सहयोग मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान विधिक सहायता किये जायेंगे व अन्य कार्यक्रमों में सहयोग देंगे तथा प्रांतीय कार्यक्रमों मे भागीदारी निभायेंगे।

अध्यक्ष अष्विनी कुमार महर्षि, उपाध्यक्ष दीपक कुलश्रेष्ठ, सचिव ओमप्रकाष गुप्ता, सह सचिव डाॅ सुनील सक्सेना, कोषाध्यक्ष दिनेश चंदेल, सह कोषाध्यक्ष लीयाकत अली छींपा, पीआरओ डाॅ अनिल कुमार शर्मा, एक्टिविटी चेयरमेन भंवर सिंह भंवर, चेरिटी चेयरमेन डाॅ आभा गुप्ता, मेंबरषिप चेयरमेन हीरालाल सोनी, निदेषक डाॅ सत्येन्द्र सिंह, डाॅ संजय सैनी, मेजर डीपी शर्मा, संजय बासोतिया, प्रो. मोतीचंद मालू मौजूद थे ।

Related Articles