बाबा श्याम को 3131 फीट की ध्वजा अर्पित करेंगे:अलवर से 1500 श्रद्धालु लेकर निकले, रींगस पहुंचने पर पुष्पवर्षा से किया स्वागत
बाबा श्याम को 3131 फीट की ध्वजा अर्पित करेंगे:अलवर से 1500 श्रद्धालु लेकर निकले, रींगस पहुंचने पर पुष्पवर्षा से किया स्वागत
रींगस : अलवर जिले के राठ क्षेत्र जौनायचा खुर्द, शाहजहांपुर से बाबा श्याम के हजारों श्रद्धालु 3131 फीट लंबा ध्वज लेकर पदयात्रा कर रहे हैं। ये पदयात्रा रविवार शाम को रींगस पहुंची, जहां कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर इसका स्वागत किया गया।
1500 लोगों ने थामा ध्वज
इस विशाल ध्वज को अलवर से करीब 1500 लोग थामे हुए हैं। श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर नाचते-गाते हुए चल रहे हैं। थक जाने पर अन्य श्रद्धालु ध्वज को सहारा देते नजर आते हैं।
कोरोना के बाद हर साल आती है पदयात्रा
पदयात्रा संयोजक जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लगभग पांच साल पहले देश में कोरोना महामारी आई थी। उस दौरान परिवार के सदस्य भी बीमारों का इलाज नहीं करवा पा रहे थे और मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होते थे। कोरोना काल के बाद से हमारी यह यात्रा हर साल अलवर से आती है।
चौहान ने आगे बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य देश में सुख-समृद्धि और कोरोना जैसी महामारियों से बचाव के लिए बाबा श्याम से प्रार्थना करना है। इस बार बाबा श्याम को प्रसन्न करने के लिए विशेष रूप से 3131 फीट लंबा ध्वज तैयार किया गया है।
ये पदयात्रा 25 दिसंबर को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ रवाना हुई थी, जिसमें 1500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं। 29 दिसंबर को खाटूश्यामजी में बाबा श्याम की पूजा-अर्चना के बाद यह ध्वज अर्पित किया जाएगा और मनोकामनाएं पूरी होने की कामना की जाएगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000508


