शहीदों की धरती शेखावाटी में सेना भर्ती रैली से जोश:बीकानेर में 29 जनवरी से होगी, स्टेडियम से गांवों तक तैयारी में जुटे युवा
शहीदों की धरती शेखावाटी में सेना भर्ती रैली से जोश:बीकानेर में 29 जनवरी से होगी, स्टेडियम से गांवों तक तैयारी में जुटे युवा
झुंझुनूं : ‘सीने में जुनून और आंखों में देशसेवा का ख्वाब…’ ये पंक्तियां झुंझुनूं के युवाओं पर पूरी तरह सटीक बैठती हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सेना भर्ती रैली की तारीखों का ऐलान हो गया है। शहीदों की धरती कहे जाने वाले झुंझुनूं में एक बार फिर भारतीय सेना की वर्दी पहनने का जज्बा चरम पर है। भारतीय सेना की भर्ती रैली आगामी 29 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक बीकानेर के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी। भर्ती की खबर सामने आते ही जिलेभर के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
स्वर्ण जयंती स्टेडियम से गांवों की पगडंडियों तक युवाओं की दौड़
भर्ती रैली की घोषणा के बाद झुंझुनूं के खेल मैदानों और सड़कों की तस्वीर ही बदल गई है। शहर के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में सुबह और शाम सैकड़ों युवा कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। केवल शहर ही नहीं, बल्कि गांवों की पगडंडियों पर भी कड़ाके की ठंड के बीच युवा पसीना बहा रहे हैं। 1600 मीटर की दौड़, पुश-अप्स, चिन-अप्स और फिजिकल टेस्ट की तैयारी करते युवा हर गली-मोहल्ले और सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। ठंड भी उनके हौसलों को नहीं रोक पा रही।
बीकानेर संभाग और झुंझुनूं के युवाओं के लिए बड़ा अवसर
इस सेना भर्ती रैली में बीकानेर संभाग के पांच जिलों के युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा। इनमें झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं। यह भर्ती रैली 29 जनवरी से शुरू होकर 18 फरवरी 2026 तक चलेगी।
इन इलाकों में सबसे ज्यादा क्रेज
भर्ती की तारीखों के ऐलान के साथ ही झुंझुनूं के कोचिंग सेंटरों में फिर से रौनक लौट आई है। खासकर बुहाना, सूरजगढ़ और खेतड़ी क्षेत्र के युवाओं में सेना को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।इसके अलावा पिलानी, नवलगढ़, उदयपुरवाटी और मंडावा बेल्ट से भी बड़ी संख्या में युवा फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं।
रैली की तैयारियां तेज
सेना भर्ती रैली के इंचार्ज कर्नल अंकुर कुमार ने बताया कि भर्ती रैली के सफल आयोजन को लेकर प्रशासनिक और तकनीकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अभ्यर्थियों को पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी योग्यता साबित करने का अवसर मिलेगा।
पूर्व सैनिक और ट्रेनर महेंद्र गुर्जर ने कहा – खावाटी की मिट्टी में ही देशभक्ति बसती है। भर्ती की तारीखें घोषित होने से उन युवाओं को नई ऊर्जा मिली है, जो पिछले कई महीनों से लगातार मेहनत कर रहे थे। हर साल शेखावाटी अंचल से रिकॉर्ड संख्या में युवा भारतीय सेना में चयनित होते हैं। यहां के जवान सिपाही से लेकर अफसर पदों तक देश की सरहदों की रक्षा कर रहे हैं।
भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी टिप्स
- नियमित अभ्यास करें: आखिरी समय में जल्दबाजी से बचें और चोट से खुद को सुरक्षित रखें।
- दस्तावेज तैयार रखें: मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र और शैक्षणिक दस्तावेज पहले से दुरुस्त कर लें।
- सेहत का रखें ध्यान: कड़ाके की ठंड में डाइट और नींद पर विशेष ध्यान दें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2017260


