गरपालिका की उदासीनता आमजन पर भारी
गंदे पानी से लबालब सड़क पर उतर आए स्कूली बच्चे, नगर पालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में नगरपालिका की उदासीनता और घोर लापरवाही के चलते वार्ड नंबर 06 स्थित निजी महाविद्यालय सड़क मार्ग के हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां गंदे पानी का नाला ओवरफ्लो होकर सड़क पर फैल गया है, जिससे आमजन और स्कूली बच्चों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
लगातार बिगड़ती स्थिति से परेशान स्कूली बच्चों, महाविद्यालय विद्यार्थियों और वार्डवासियों ने मंगलवार को नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन नगरपालिका की ओर से केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।

ज्ञापन देने के बाद भी नहीं हुआ समाधान
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले भी इसी समस्या को लेकर वार्डवासी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे थे और अधिशासी अधिकारी अशोक जाखड़ को ज्ञापन सौंपा था। उस समय कर्मचारियों को मौके पर भेजकर समाधान का भरोसा दिया गया था, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
स्कूली बच्चे की जान पर बन आई थी
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि कुछ दिन पहले इसी गंदे पानी से भरे गहरे नाले में एक स्कूली बच्चा गिर गया था। गनीमत रही कि एक राहगीर की नजर पड़ गई और उसने समय रहते बच्चे को बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बावजूद नगरपालिका के जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पहुंचना जरूरी नहीं समझा।

कागजों में स्वच्छता, जमीन पर गंदगी
वार्डवासियों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका स्वच्छता और ओडीएफ के नाम पर केवल कागजों में खानापूर्ति कर रही है, जबकि हकीकत में सड़कों पर गंदा पानी फैला हुआ है। वाहन चालकों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक बन चुका है।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
निजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और वार्डवासी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19





Total views : 2000422


