विप्र फाउंडेशन स्थापना दिवस पर हनुमान चालीसा पाठ, पौष बड़ा प्रसाद वितरण
विप्र फाउंडेशन स्थापना दिवस पर हनुमान चालीसा पाठ, पौष बड़ा प्रसाद वितरण
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनू : विश्व के सबसे बड़े ब्राह्मण संगठन विप्र फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर झुंझुनूं इकाई की ओर से शनिवार को विविध धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगीतमय हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया तथा पौष बड़ा का प्रसाद वितरित किया गया।
विप्र फाउंडेशन के जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विप्र फाउंडेशन की स्थापना की घोषणा 27 दिसंबर 2009 को कोलकाता में आयोजित प्रथम विप्र महाकुंभ में मुख्य संस्थापक संयोजक सुशील कुमार ओझा द्वारा की गई थी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गौशाला रोड स्थित बालाजी मंदिर परिसर में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की अगुवाई विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा ने की। इस दौरान संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ कर वातावरण को भक्तिमय बनाया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधारोपण किया गया और श्रद्धालुओं को पौष बड़ा का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के संरक्षक राजेंद्र जोशी, श्रीकांत मिश्र, जिला महामंत्री रामगोपाल महमिया, महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, पंडित हरिकिशन शुक्ला, विकास पुरोहित, अमित पांडे, अनूप पुरोहित, पवन पुजारी, संजय पारिक, सुभाष जोशी, प्रमोद चोटिया, अनिल मिश्रा, गोपीराम पुरोहित, अमित शर्मा, रमेश चोमाल, सुरेश तिवारी, संजय शुक्ला, सुशील पचलंगिया, चुन्नीलाल सुरौलिया, बीडी शर्मा, कमल एडवोकेट, राकेश व्यास, राजेंद्र पांडेय, राजकुमार सहल, अरविंद सहल सहित बड़ी संख्या में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2009493


