अवैध देशी शराब से भरी पिकअप दातारामगढ़ थाना पुलिस ने की जब्त, मुकदमा दर्ज
अवैध देशी शराब से भरी पिकअप दातारामगढ़ थाना पुलिस ने की जब्त, मुकदमा दर्ज
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देशी शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दातारामगढ़ थाना उप निरीक्षक सुवालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान थाने पर सूचना मिली कि एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी दांता से जीण माता की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ दांता पहुंचकर नाकाबंदी की गई।
इसी दौरान रींगस की तरफ से आती एक पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तथा जीण माता थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में ठेहठ गांव के पास पिकअप गाड़ी पेड़ की टहनी से टकराकर रुक गई।
पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान पिकअप से 95 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश एवं जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000508


