[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अवैध देशी शराब से भरी पिकअप दातारामगढ़ थाना पुलिस ने की जब्त, मुकदमा दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

अवैध देशी शराब से भरी पिकअप दातारामगढ़ थाना पुलिस ने की जब्त, मुकदमा दर्ज

अवैध देशी शराब से भरी पिकअप दातारामगढ़ थाना पुलिस ने की जब्त, मुकदमा दर्ज

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के दातारामगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देशी शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दातारामगढ़ थाना उप निरीक्षक सुवालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान थाने पर सूचना मिली कि एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी दांता से जीण माता की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ दांता पहुंचकर नाकाबंदी की गई।

इसी दौरान रींगस की तरफ से आती एक पिकअप गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तथा जीण माता थाना पुलिस को भी सूचना दी गई। दोनों थानों की संयुक्त कार्रवाई में ठेहठ गांव के पास पिकअप गाड़ी पेड़ की टहनी से टकराकर रुक गई।

पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी के दौरान पिकअप से 95 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश एवं जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है।

Related Articles