सरदारशहर महिला कॉलेज में एनएसएस शिविर:साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए
सरदारशहर महिला कॉलेज में एनएसएस शिविर:साइबर सुरक्षा पर व्याख्यान, ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताए
सरदारशहर : सरदारशहर के श्रीमती कमला देवी गौरीदत्त मित्तल महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन साइबर सुरक्षा पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। यह व्याख्यान एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष महेश पंसारी और प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार पारीक ने की।
ऑनलाइन ठगी के प्रकारों, बचाव के उपाय बताए
इस अवसर पर सरदारशहर थाना के साइबर कोष प्रभारी रामचन्द्र सिहाग ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित किया। उन्होंने डिजिटल युग में होने वाली ऑनलाइन ठगी के विभिन्न प्रकारों और उनसे बचाव के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी। सिहाग ने सुरक्षित पासवर्ड के उपयोग, ओटीपी की गोपनीयता बनाए रखने, संदिग्ध लिंक से बचने और सोशल मीडिया पर सावधानी बरतने पर विशेष जोर दिया। एनएसएस प्रभारी डॉ. सरोज चाहर और चन्द्रप्रकाश मूनपुरिया के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं ने मतदाता शपथ ली। उन्होंने मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता का संदेश भी दिया।
योगाभ्यास भी कराया
स्वयंसेविकाओं ने एक नाटक के माध्यम से मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के दुष्परिणामों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। कोमल शर्मा ने योगाभ्यास कराया और स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन बी.कॉम. तृतीय वर्ष की छात्रा सौम्या शर्मा ने किया। शिविर में सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थित थीं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19




Total views : 2010404

